एलपीआर में टेस्टिंग के लिए लाए गए धनुष तोप बम के पाट्र्स चोरी!
खमरिया थाने में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज, जाँच शुरू
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में बनाए जाने वाले धनुष तोप के बमों को एलपीआर में टेस्टिंग करने के लिए लाया गया था। जहाँ से इन बमों के कुछ पाट्र्स चोरी हो गए हैं। इस संबंध में एक शिकायत सूबेदार शंकर सिंह द्वारा करने पर खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मामले को लेकर टीआई निरूपा पाण्डेय की रिपोर्ट में बताया गया है कि बम में लगने वाले कीमती धातु के पाट्र्स अज्ञात चोरों ने चुरा लिए हैं। जानकारी के अनुसार तीन बमों के पाट्र्स चोरी किए गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है। उल्लेखनीय है कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में धनुष तोप के 125 एमएम बमों की टेस्टिंग एलपीआर में होती है। यह भी बताया जा रहा है कि टेस्टिंग अभी अगले दो दिन में होना था, लेकिन चोरी की घटना के बाद प्रबंधन की ओर से थाने में बम में लगने वाले कीमती धातु के पाट्र्स चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दर्ज किए गए बयान
ट्टजानकारों के अनुसार खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस टीम एलपीआर पहुँची, वहाँ पर स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों-कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें यह बताया गया है कि चोरी करने वाला बमों के जरूरी पाट्र्स ले गया है और बारूद वहीं फेंक गया है। बमों के पाट्र्स चोरी होने की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई है।
निरूपा पाण्डेय, टीआई, खमरिया
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dPvXc6
.
Comments
Post a Comment