सवारियों की जेब काटने वाला आटो चालक गिरफ्तार  - फरार साथी की तलाश

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । सवारियों के जेब पर हाँथ साफ करने वाले आटो चालक को पुलिस न दबोच की उसे जेल की हवा खिला दी । इस संंबध में थाना प्रभारी विजयनगर श्रीमति सोमा मलिक ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे अजय कुमार सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी बैढऩ जिला सिंगरौली ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह  19 फरवरी को परीक्षा देने जबलपुर आया था  दोपहर लगभग 1-2 बजे दीनदयाल चैक से लिंक रोड आटो में बैठकर जा रहा था आटो चालक के अलावा आटो मे पीछे एक व्यक्ति और बैठा था, आटो चालक ने उसे आगे एवं एक अन्य यात्री जिसने अपना नाम ओमप्रकाश राजपूत बताया को पीछे की सीट में बैठा लिया तथा कुछ देर बाद उसे एवं पीछे बैठे यात्री ओमप्रकाश  को एस.बी.आई. चैक के पास उतार दिया नीचे उतरने के बाद उसने एवं ओमप्रकाश राजपूत ने देखा तो उसका ओप्पो कम्पनी का ए 9-2020 मोबाईल कीमती 19 हजार 990 रूपये का तथा ओमप्रकाश राजपूत की फुलपेंट की जेब में रखा पर्स नहीं था ओमप्रकाश के पर्स में नगदी 200 रूपये, एसबीआई बैंक के तीन एटीएम एवं एक ग्रामीण बैंक का एटीएम, आधारकार्ड एवं अन्य कागजात थे आटो की काफी तलाश करता रहा नहीं मिलने पर रिपोर्ट करने आया । रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर लगायी गयी  एवं सी.सी.टी.व्ही. फटेज खंगाले गये,  मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आटो चालकों से पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त आटो करोंदा तरफ चलता है, गठित टीम द्वारा पतासाजी कर सरगर्मी से तलाश करते हुये आटो चालक अनवर अली उम्र 22 वर्ष निवासी मोहरिया हनुमानताल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर साथी शेरू उर्फ अनीष खान के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार करते हुये चुराया हुआ मोबाईल शेरू द्वारा रखना एवं स्वयं पर्स रखना बताया, शेरू उर्फ अनीष खान की तलाश की जो नहीं मिला, आटो चालक अनवर अली से आटो एवं चुराया हुआ पर्स जिसमें 200 रूपये एवं कागजात थे जप्त ककरते हुये अनीषा खान उर्फ शेरू की तलाश जारी है।
       
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Auto driver cutting pocket of passengers arrested - Search for absconding partner
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3pVHqJn

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई