चोरी की रेत ले जाते डम्पर पकड़ाया - नदी के घाट किनारे से ला रहा था

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने के लिए की जा रही प्रभावी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर गंगई नहर पुलिया के पास रेत भरकर जा रहे एक डम्पर को पकड़ा और उसमें ढुल रही रेत चोरी की होना पाए जाने पर वाहन जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने गंगई नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर  डम्पर क्रमांक एमपी 20 जीए 7781 को रोककर चालक अंकित शर्मा से रेत परिवहन के दस्तावेज माँगे लेकिन उसके पास न तो रायल्टी थी न ही परिवहन संबंधी दस्तावेज थे। पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि डम्पर गंगई निवासी अभिषेक साहू का है और वह नर्मदा नदी के घाट किनारे से रेत चोरी करके ला रहा था। पुलिस ने डम्पर जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ धारा 379, 414 भादंवि तथा 4/21, 53 गौण खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Dumper caught carrying stolen sand - brought from river bank
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3qOsmP6

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई