कचहरी परिसर में पांच लाख रुपयों से भरा बैग पार
डिजिटल डेस्क कटनी । कचहरी परिसर से महिला का भरा बैग अज्ञात बदमाशों ने पलक झपकते पार कर दिया जिसमें पांच लाख रुपए थे। महिला शुक्रवार की दोपहर रजिस्ट्री कराने गई थी और जब कागजी खानापूर्ति करने में मशगूल थी उसी दौरान बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने पतासाजी शुरू की और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दिया है। जानकारी अनुसार रबर फैक्ट्री रोड निवासी सविता यादव शिवाजी नगर स्थित जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए बैक में पांच लाख रुपए लेकर कचहरी पहुंची थी। जब सविता दस्तावेजों में दस्तखत करने के लिए उठी, इसी दौरान अज्ञात बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। कचहरी परिसर में घटना से हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ प्रारंभ कर दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2020 में भी कचहरी परिसर से सर्विस प्रोवाईडर का 12 लाख रुपयों से भरा बैग बदमाशों ने पार कर दिया था जिस मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली थी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3sxo9Qi
.
Comments
Post a Comment