महाराष्ट्र: कारोबारी से 2 लाख की रिश्वत लेते कस्टम अधिकारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कारोबारी से दो लाख रुपए घूस लेते कस्टम के अधीक्षक समेत दो अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो ने कारोबारी की 60 किलो चांदी छोड़ने के ऐवज में कुल 19 लाख रुपए घूस मांगी थी। गुरूवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 27 फरवरी तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है।

पकड़े आरोपियों के नाम नीरज सिंह और एपी बांदेकर है। सिंह मुंबई स्थित न्यू कस्टम्स हाउस में बतौर अधीक्षक जबकि बांदेकर सहायक आयुक्त के पद पर तैनात हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर की एक कंपनी ने गुजरात के अहमदाबाद स्थित कंपनी से 74 किलो चांदी खरीदी थी। इसमें से 60 किलो चांदी के दो पैकेट पिछले साल 5 अक्टूबर को गुजरात से महाराष्ट्र के लिए भेजी गई थी, लेकिन अगले ही दिन कस्टम अधिकारियों ने यह चांदी पकड़ ली। पकड़ी गई चांदी छुड़ाने के लिए परेशान कारेबारी ने सुनवाई कर रहे अधीक्षक सिंह से मुलाकात की, लेकिन सिंह कारोबारी को बांदेकर के पास ले गए।

बांदेकर ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर चांदी छुड़ानी है तो अधिक्षक के लिए 15 लाख और उसके लिए 4 लाख रुपए घूस देनी पड़ेगी। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी सीबीआई को दी। जिसके बाद बुधवार को जाल बिछाकर घूस की पहली किस्त के रूप में दो लाख रुपए लेते आरोपियों को दबोच लिया गया। 

जीएसटी बचाने ट्रेन से सिगरेट की तस्करी
पश्चिम रेलवे के सतर्कता विभाग ने जीएसटी बचाने के लिए रेलवे से सिगरेट की तस्करी करने के मामले का भंडाफोड़ किया है। बरामद सिगरेट विदेश से मंगाया गया था। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर खड़ी स्वर्ण मंदिर मेल स्पेशल ट्रेन के लीज कंपार्टमेंट की जांच के दौरान यह सिगरेट मिला। पैकेट ईवे बिल और इनवाइस के बिना रखे गए थे। बरामद सिगरेटों की कीमत 20 लाख रुपए है। आशंका है कि सिगरेट नकली हो सकते हैं क्योंकि इनके बैच एक जैसे थे। पैकेट जब्त कर लिए गए हैं और इन्हें यहां किसने रखे इसकी जांच की जा रही है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Maharashtra: Custom officer arrested for taking bribe of 2 lakh from businessman
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37PY4nD

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई