20 हजार का इनामी गैंग लीडर शस्त्र के साथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। तराई में दहशत फैला रहे 20 हजार के इनामी गैंग लीडर को चित्रकूट पुलिस ने देवांगना घाटी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से बारह बोर की डबल बैरल और कारतूस जब्त किए गए हैं। एसपी अंकित मित्तल के मुताबिक तराई से आतक का खात्मा करने के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया जाा रहा है। इसी दौरान शुक्रवाार सुबह कर्बी कोतवाली के प्रभारी वीरेन्द्र त्रिपाठी को मुखबिर से खबर मिली कि नवोदित गिरोह का सरगना संपत उर्फ शिवसंपत कोल पुत्र श्याम मवासी निवासी पुराना बहिलपुरवा किसी से मिलने कोट तीर्थ देवांगना घाटी आ रहा है। तब थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर जााकर घेराबंदी कर डकैत को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा तो उसने फायर झोंक दिया, तब पुलिस पार्टी ने जवाबी फायर खोल दिया। दोनों तरफ से चार-पांच राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे डकैत को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से बारह बोर की दुनाली, 2 जिंदा कारतूस, 2 मिस कारतूस और 1 खोखा बरामद किया गया।
युवक को मारी थी गोली
आरोपी के खिलाफ धारा 307 एवं 12/14 डीएए एक्ट के अलावा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। संपत के खिलााफ बहिलपुरवा थाना में भी हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज है। उसने बीते साल रुकमाबुजुर्ग गांव में एक युवक को गोली मार दी थी, वहीं दूसरे ग्रामीण को बंदूक की बट से बुरी तरह पीटा था।
हनीफ गैंग में भी रहा:---
संपत कोल ने जेल में बंद गैग लीडर हनीफ के साथ तराई का रास्ता पकड़ा था, मगर एक-एक कर गिरोह के सदस्यों समेत सरगना के पकड़े जाने के बाद भूमिगत हो गया था। लगभग चार माह पूर्व उसने तराई में नया गैंग खड़ा किया और पंचायत चुनाव में दबदबा बनाने के इरादे से सक्रिय हो गया था। डकैत ने बरौंधा और नयागांव के सजातीय लड़कों को गिरोह में शामिल कर सतना के इलाके में भी रंगदारी और चौथ वसूली के लिए धमकियां दी थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए कर्बी एसपी ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था। हालांकि गैंग लीडर पर सतना के किसी थाने में अपराध दर्ज नहीं हैं। इस कार्रवाई में एसआई आनंद कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार मौर्य, आरक्षक सर्वेश कुमार मौर्य, सतीष यादव और श्यामकरण मौर्य शामिल थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
A gang leader of 20 thousand arrested with arms
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2MBGRXl

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई