50 लाख रुपए लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जा रही एक लड़की को आरपीएफ ने पकड़ा, दूसरी हुई फरार

हवाला कनेक्शन - क्लाइंट को डिलीवर करने जा रही थी कैश, इनकम टैक्स की टीम ने जाँच शुरू की
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मुख्य रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात करीब 10.20 बजे हड़कम्प की स्थिति मच गई जब आरपीएफ की टीम ने 50 लाख रुपए हवाला का पैसा लेकर मुंबई जा रही दो लड़कियों को पकडऩे का प्रयास किया, उनमें से एक भीड़ में छिप कर फरार हो गई, जबकि दूसरी पकड़ी गई। आरपीएफ के कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया िक आरपीएफ को सूचना मिली थी कि दो लड़कियाँ काले रंग के बैग में हवाला का 50 लाख रुपए की रकम लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जाने की तैयारी कर रही हैं। सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम को स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर तैनात किया गया। इसी बीच एक युवती पूनम आरपीएफ को देखकर भीड़ में गुम हो गई, वहीं दूसरी लड़की मुस्कान पकड़ी गई। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 2 हजार और 5 सौ रुपए की 50 लाख रुपए की गड्डियाँ निकलीं। मुस्कान को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया और आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी गई। रात करीब 12 बजे तक हवाला का पैसा ले जाने वाली लड़की से पूछताछ जारी रही, जिसमें उसने बताया िक वो अपने मालिक के कहने पर हवाला की यह रकम मुंबई में एक क्लाइंट को डिलीवर करने जा रही थी, लेकिन कई बार पूछने पर भी उन्होंने अपने मालिक और क्वाइंट का नाम नहीं बताया। मुस्कान ने पूनम के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
RPF caught a girl going to Mumbai from Mahanagri Express with Rs 50 lakh, another escaped
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36naqmV

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई