आरा मशीन वाले के यहां वन अमले का छापा, 42 नग सागौन की सिल्ली जब्त
डिजिटल डेस्क सीधी। वन अमले द्वारा आज शहर के सीधी खुर्द मड़रिया स्थित आरा मिल में छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान 42 नग सागौन की सिल्ली जब्त की गई है। विभागीय अमले ने सागौन की हरी लकड़ी के साथ मशीन सीज कर दिया है।
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय में संचालित आरा मिलो में समीप के जंगलों से बेशकीमती लकड़ी की चोरी कर खपाने का लम्बे समय से गोरखधंधा चल रहा है। कुछ इसी तरह की शिकायत पर डिप्टी रेंजर राधे साकेत ने आज अपने दल बल के साथ सीधी खुर्द मड़रिया स्थित प्रकाश आरा मिल में छापामार कार्यवाही की है। डिप्टी रेंजर के अनुसार जिस समय छापामार कार्यवाही की गई उस दौरान आरा मिल में सागौन के हरी लकड़ी की चिराई की जा रही थी। मौके पर 42 नग सागौन की सिल्ली जब्त की गई है। लकड़ी के संबंध में वैध कागजात न पाए जाने पर आरा मिल को सीज कर दिया गया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2VbEX0v
.
Comments
Post a Comment