पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसे में 13 की मौत
इस्लामाबाद, 30 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को एक यात्री वैन और बस की टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है और 15 अन्य घायल हो गए हैं।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब शेखूपुरा में वैन ने विपरीत दिशा से आ रही बस को टक्कर मार दी।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहरे की वजह से कम दृश्यता के चलते यह हादसा हुआ।
यात्रियों से भरे दोनों वाहनों में टक्कर लगने के चलते आग लग गई।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मौत के आंकड़े में इजाफा होने की संभावना है क्योंकि अधिकतर घायलों की स्थिति गंभीर है। पीड़ितों के जल जाने की वजह से घाव गहरे हैं।
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और बचाव दल वाहनों से बाकी के शवों को निकालने में जुटे हैं।
एएसएन-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2JwEenO
.
Comments
Post a Comment