खेत में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका -बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम परतला की घटना, कुछ दूरी पर मिली बाइक
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम परतला स्थित एक खेत में एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव बरामद किया। प्रारंभिक जाँच में मामला हत्या का प्रतीत होने पर जाँच करते हुए घटना स्थल के पास मिली बाइक के आधार पर मृतक की पहचान कराई गयी। सूत्रों के अनुसार ग्राम परतला स्थित खेत में युवक की लाश मिली थी, उसके शरीर पर चोटों के कई निशान थे और जाँघ पर किसी धारदार हथियार का गहरा घाव नजर आ रहा था। शव बरामद कर ग्रामीणों से पूछताछ कर पुलिस ने मृतक की पहचान ग्राम खैरी निवासी अखिलेश बैगा उम्र 35 वर्ष के रूप में की है। जानकारों के अनुसार युवक की हत्या किया जाना प्रतीत होने पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34ImDBP
.
Comments
Post a Comment