महिला को धमकाकर दुराचार -बिजनेस में लाखों रुपये कमाने का लालच दिया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दी कि कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले प्रमोद ताम्रकार ने मार्च 2020 में उसे ऑनलाइन बिजनेस में लाखों रुपये कमाने का लालच दिया। उसके कहने पर 2550 रुपए से बिजनेस ज्वॉइन कर लिया। इसमें उसे करीब 50 हजार रुपये का घाटा लगा। प्रमोद ने उसे और पैसा लगाने के लिए कहा। उसके कहने पर महिला ने अपने जेवर गिरवी रखकर 2 लाख रुपए और दिए। इसके बाद प्रमोद उसे परेशान करने लगा और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब बनाने लगा। विगत 16 जुलाई को प्रमोद ने उसके साथ जबरन दुराचार किया और आगे भी बदनाम करने की धमकी देकर दुराचार करता रहा। उसकी ज्यादती से परेशान होकर महिला ने पति को सारी बात बताई और पुलिस को सूचना दी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2HKGkzL
.
Comments
Post a Comment