बगैर अनुमति के पंडाल से अनाप-शनाप एनाउंमेंट, पुलिस ने दर्ज किया मामला ; सामान भी जब्त
महामारी जैसी कोई चीज नहीं, पास आओ संगीत की धुन पर झूमो-नाचो!
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मदन महल चौराहे पर स्वागत मंच लगाकर लोगों को कोरोना से न डरते हुए मौज-मस्ती के लिए प्रेरित कर रहे आयोजकों के खिलाफ मदन महल थाना पुलिस ने मामला कायम कर साउंड बॉक्स व मंच का सारा सामान जब्त कर लिया है। मदनमहल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे पेट्रोलिंग के दौरान मदनमहल चौक पहुँचे तो देखा कि वहाँ बिना अनुमति स्वागत मंच लगाया गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था और बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ भी लगी थी। तेज आवाज में साउंड बॉक्स भी चला रहे थे। स्वागत मंच लगाने वाले विक्की रजक, राहुल रजक, राघव रजक, ब्रजेश कनोजिया, दुर्गेश कनोजिया, अमन कनोजिया, भावेश पटैल, बीके तिवारी, सागर राय, शुभम कनोजिया, मनीष कनोजिया आदि ने बाकायदा फोटो सहित अपने नाम का बैनर भी लगा रखा था। सभी लोग मंच से तेज आवाज में लोगों को दुष्प्रेरित कर रहे थे कि महामारी जैसी कोई चीज नहीं है संगीत की धुन पर झूमो, नाचो, गाओ। यहाँ कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस ने आयोजकों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम, कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मंच तथा सारी सामग्री टेबल, कुर्सी, सम्पूर्ण साउण्ड सिस्टम, फ्लेक्स बैनर जब्त कर लिया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oQZ8P5
.
Comments
Post a Comment