ज्वैलर्स दुकान में डकैती, हथियार लेकर आए थे नकाबपोश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कुंडम थाना क्षेत्र स्थित चाँदनी चौक के पास बीती रात 2 बजे के करीब कार से आये 8 से 10 हथियारबंद नकाबपोशों ने एक ज्वैलर्स दुकान में डकैती डाली गई। नकाबपोश डकैत बंदूक व बका आदि हथियार लेकर पहुँचे थे और दुकान की शटर तोड़कर अंदर घुसे उसी दौरान दुकान मालिक आहट सुनकर जाग गया और उसने शोर मचाया जिसके बाद आरोपी दुकान में रखी नकदी 25 हजार लेकर भाग गये। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीव्ही में कैद हो गया लेकिन आरोपियों के चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन उनका हुलिया देखकर उक्त गिरोह चड्डी बनियान का होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार कुंडम स्थित चाँदनी चौक में मनोज सोनी की अंशिता ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दुकान के पीछे ही उनका घर है। रात 2 बजे के करीब मनोज सोनी को दुकान की शटर तोड़े जाने की आहट हुई और वे नींद से जागे और बाहर आकर आवाज लगाई। उन्होंने शोर मचाया तो परिवार के सदस्य भी जागे, इस बीच दुकान में घुसे आरोपी भाग गये।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oFkKO9
.
Comments
Post a Comment