श्मशान में मिला गुमशुदा युवक का कंकाल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थानांतर्गत बम्होरी गाँव में 11 अक्टूबर को गायब हुए युवक का नरकंकाल गाँव की ही मरघटाई में झाडिय़ों में छुपा हुआ मिला है। पुलिस ने बताया कि मझौली फाटक, सिहोरा निवासी गुलजारी सिंह गौड़ का बेटा मनीष सिंह, 20 वर्षीय 11 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे बहनोई के घर बम्होरी से अपने गाँव वापस जाने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुँचा। काफी तलाश के बाद परिजनों ने 14 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की िरपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को गाँव वालों ने बम्होरी मरघटाई के पास झाडिय़ों में नरकंकाल पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुँचकर जाँच की तो मृतक के बहनोई धर्मेन्द्र सिंह गौड़ व भाई अजय सिंह ने पैंट से मनीष के रूप में उसकी पहचान की। पैंट की जेब से मनीष का वोटर आईडी कार्ड एवं मोबाइल भी मिला है। पास ही बाइक क्रमांक एमपी 20 के एन 2404 भी पड़ी मिली। पंचनामा कार्यवाही कर नरकंकाल को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया है। पुलिस ने हत्या की आशंका को देखते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।
हत्या या हादसा - इधर बरेला पुलिस ने खैरी निवासी युवक की संदिग्ध मौत के मामले में जाँच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस हत्या या हादसे की दिशा में आगे जाँच करेगी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35Sizy2
.
Comments
Post a Comment