उधारी के विवाद पर की थी ऑटो चालक की हत्या- दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र में राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास शनिवार की सुबह ऑटो चालक अरविंद झारिया  की लाश बरामद की गयी थी। मृतक की हत्या कर लाश को गड्ढे में फेंका जाना उजागर होने पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्परता से जाँच करते हुए दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक ने 4 हजार रुपये उधार माँगे थे और शराब पार्टी के बाद पैसों की माँग को लेकर विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी। इस संबंध में बताया गया कि राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास एक खेत के पास बने गड्ढे में झाडिय़ों के बीच एक युवक का शव बरामद किया गया था। मृतक की पहचान अरविंद झारिया निवासी सूपाताल आजाद नगर के रूप में की गयी थी। मृतक के गले, सिर व कान के पास किसी धारदार हथियार के निशान होने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले की जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक 23 सितम्बर की सुबह घर से निकला था और अंतिम बार वह तिलवारा बड़ा पत्थर निवासी पवन पटैल के साथ देखा गया था। पुलिस ने पतासाजी की तो पवन के नहीं मिलने पर उसके भाई बादल को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने भाई पवन व एक अन्य साथी देवीदीन वंशकार के साथ मिलकर अरविंद की हत्या करना कबूल किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर अंधी हत्या का खुलासा किया। 
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Auto driver murdered over borrowing dispute - three arrested along with two brothers
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kWsOXZ

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई