Posts

Showing posts from September, 2020

दो प्रेमियों की बेरहम जुदाई : जब प्यार बन गया जहर

Image
हसनप्रीत सिंह लाइब्रेरी में अपने सामने अखबार फैलाए बैठा था. फिर भी उस का सारा ध्यान सीढि़यों की तरफ ही लगा हुआ था. सीढि़यों पर जैसे ही किसी के आने की आहट होती, वह चौकन्ना हो कर उधर देखने लगता. उसे पूरी उम्मीद थी कि रमनदीप कौर जरूर आएगी. दरअसल वह खुद ही तयशुदा वक्त से 15-20 मिनट पहले आ गया था. कस्बे में उन दोनों की मुलाकातें न के बराबर ही हो पाती थीं. सारा दिन एकदूसरे के लिए तड़पते रहने के बावजूद वे 10-15 दिनों में एकाध बार, बस 3-4 मिनट के लिए ही मिल पाते थे. इस छोटी सी मुलाकात के दौरान भी आमतौर पर उन में आपस में कोई बात नहीं हो पाती थी. ये भी पढ़ें- CrimeStory: फेसबुक का अंतहीन अंधेरा उन की बातचीत का माध्यम वे पर्चियां ही रह गई थीं, जो एकदूसरे को लिखा करते थे. इन्हीं पर्चियों में वे अपनी सब भावनाएं, अपने सब दर्द उड़ेल दिया करते थे. इन्हीं पर्चियों में उन की अगली मुलाकात की जगह और उस का वक्त तय होता था. दरअसल, खेमकरण जैसे छोटे से उस कस्बे में लड़केलड़की का आपस में बात करना इतना आसान नहीं था. फिर बात जब एक ही गांव और एक ही बिरादरी की हो तो और भी मुश्किलें पैदा हो जाती हैं. बात तो कह...

हाथरस कांड के बाद बलरामपुर गैंगरेप पीड़ि‍ता का भी रात में ही अंतिम संस्‍कार

Image
बलरामपुर में एक कॉलेज छात्रा से गैंगरेप (Gang Rape) किया गया. पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/30n0ara

Fake Medicines in covid-19 treatment: दिल्ली में कोरोना इलाज के लिए बन रहे नकली इंजेक्शन, धराया मुख्‍य सरगना

Image
नई दिल्ली। देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच कई राज्यों में इसकी नकली दवाएं भी बनाई ( Fake Medicines in Covid 19 Treatment ) जा रही हैं। कोरोना के इलाज के लिए टोसिलिजुमैब इंजेक्शन का काफी इस्तेमाल हो रहा था। यही वजह है कि इसकी ब्लैक मार्केटिंग की खबरें भी सामने आईं। लेकिन अब इन इंजेक्शनों को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल ये इंजेक्शन नकली भी बनाए जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के इलाज के लिए बनाई जा रही ऐसी ही दवाओं का खुलासा हुआ है। इस मामले में दिल्ली पुलिस में अजय नाशा नाम का मुख्य सरगना को भी पकड़ लिया है। मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, जानें देश के किन राज्यों में अगले कुछ घंटों में होगी बारिश कोरोना के इलाज के नाम पर नकली दवाई बनाने वाले मुख्य सरगना को पकड़ लिया गया है। डीसीपी अकबर पठान के मुताबिक हमने इस केस में दिल्ली से अजय नाशा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया कि नाशा का दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में मेडिकल स्टोर था। दरअसल कोरोना के इलाज के लिए अभी वैक्सीन बनी नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ दवाओं और इंजेक्शन को आप...

SSR Case: मुंबई फॉरेंसिक लैब की बड़ी लापरवाही, सुशांत के विसरा का नहीं हुआ था ड्रग्स टेस्ट

Image
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को करीब 3 महीने से अधिक समय गुजर चुका है। लेकिन उनकी मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। हालांकि इस केस में मुंबई पुलिस से लेकर राजनीतिक दलों तक कई सारे लोगों पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। वहीं अब मुंबई फॉरेंसिक लैब की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के विसरा का ड्रग्स टेस्ट नहीं किया गया। यानी कि मुम्बई फोरेंसिक लैब ने पता ही नहीं किया था कि सुशांत को ड्रग्स दिया गया था या नहीं। अब सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि मुम्बई FSL ने ऐसा क्यों किया। बता दें कि मुंबई की फोरेंसिक लैब ने हाई प्रेशर थीन लेयर क्रोमैटोग्राफी टेस्ट नहीं किया था और सिर्फ सुशांत की रूटीन विसरा जांच की थी।  बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया और शोविक की जमानत याचिका पर 7 घंटे सुनवाई की सवालों के घेरे में चिकित्सक यही नहीं सवालों के घेरे में अब एम्स के डॉक्टर्स भी हैं। मालूम हो कि एम्स की ओर से सुशांत मामले की जांच करने के बाद सीबीआई को रिपोर्ट सौंपी गई थी। एम्स की टीम ने जो रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी उसके अ...

सिक्के से परेशान बेस्ट वेतन में खपा रहा चिल्लर, हर महने जमा हो रहे 5 करोड़ के क्वाइन्स

Image
डिजिटल डेस्क, मुंबई।  यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए पिछले साल जुलाई महीने में मुंबई में चलने वाली बेस्ट बसों का न्यूनतम किराया घटाकर पांच रुपए कर दिया गया था। इस कदम से बेस्ट के यात्री को बढ़े, लेकिन उसके सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई है। ज्यादातर यात्री चिल्लर देकर टिकट लेने लगे हैं। इसके चलते बेस्ट बस को हर महीने करीब पांच करोड़ रुपए के चिल्लर मिलने लगे हैं। किराया कम करने के बाद बेस्ट को मिलने वाले चिल्लर चार गुना तक बढ़ गए। इतनी भारी मात्रा में चिल्लर बैंक भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं, इसलिए बेस्ट ने पिछले कुछ महीनों से अपने 32 हजार कर्मचारियों को वेतन का कुछ हिस्सा चिल्लर के रूप में देना शुरू कर दिया है।  फिलहाल बेस्ट अपने हर कर्मचारी को वेतन के 1500 रुपए चिल्लर के तौर पर देती है। इसके लिए कर्मचारियों को वेतन के समय कतार लगाकर खड़े होना पड़ता है। चिल्लर में कर्मचारियों को तीन थैले दिए जाते हैं हर थैले में एक रूपए, दो रुपए और पांच रुपए का सिक्का होता है। इसके अलावा 12 हजार रुपए 500 या उससे छोटे नोट के रुप में भी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि बाकी का वेतन कर...

Gangrape: हाथरस में पीड़िता की चिता ठंडी भी नहीं हुई और यूपी में फिर दलित युवती हैवानियत की शिकार, आरोपियों ने उसकी कमर और दोनों पैर तोड़े  

Image
डिजिटल डेस्क, बलरामपुर। उत्तरप्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि राज्य में एक ओर गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस बार मामला यूपी के बलरामपुर का है। यहां 22 साल की दलित छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया। यहीं नहीं आरोपियों ने पीड़िता के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसकी कमर और दोनों पैर तोड़ दिए। इसके बाद दबंग आरोपियों ने छात्रा को रिक्शे में बिठाकर घर ​भेज दिया, जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मां से कहा- बहुत दर्द है अब मैं बचूंगी नहीं मृतक युवती की मां का आरोप है कि उसकी बेटी को इंजेक्शन लगाकर हैवानियत की वारदात को अंजाम देने के बाद कमर और दोनों टांगों को तोड़कर रिक्शे पर बैठाकर घर भेज दिया गया जिसके बाद वो कुछ भी बोल नहीं पा रही थी। वह सिर्फ इतना कह पाई, 'बहुत दर्द है अब मैं बचूंगी नहीं।' हालांकि बलरामपुर एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा है कि हाथ पैर और कमर तोड़ने वाली बात सही नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे...

आमिर हत्याकांड में खुलासा - बच्चे के चारों हत्यारे गिरफ्तार, जमीन के विवाद में ले ली बच्चे की जान

Image
परिजनों ने बबलू का कट्टा लहराने का वीडियो बनाया था, जेल से बाहर आने पर कर दी हत्या डिजिटल डेस्क  टीकमगढ़/दिगौड़ा । वीरऊ गांव में दस साल के मासूम आमिर की बीती रात हुई हत्या के मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आमिर के पिता ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया कि जमीनी विवाद में करीब 3-4 माह पहले हुए झगड़े में बसीर उर्फ बबलू ने कट्टा लहराकर धमकी दी थी। आमिर के परिजनों ने घटना का वीडियो बनाकर दिगौड़ा पुलिस को देकर शिकायत कर दी। आम्र्स एक्ट में बसीर को 15 दिन जेल में रहना पड़ा। जेल से छूटने के बाद आए दिन वह आमिर के परिजनों से गाली-गलौज करता था। सोमवार की रात उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर आमिर की हत्या कर डाली। आरोपियों ने मासूम में बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया। रस्सी से हाथ-पैर बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा, जीभ में आलपिन छेदे और कपड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी। आमिर चार बहनों का इकलौता भाई था। पिता ने चार आरोपियों की नामजद रिपोर्ट की है। जिस पर दिगौड़ा थाना पुलिस ने धारा 320, 34 के तहत केस दर्ज कर चारों को गिरफ्तार किया है। दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में सोमवार की रात स...

हाथरस गैंगरेप: परिजनों का विरोध, निशाने पर योगी सरकार, देर रात 2 बजे पुलिस ने जबरन कराया पीड़िता का अंतिम संस्कार

Image
डिजिटल डेस्क, हाथरस।  हाथरस की दलित बेटी के साथ हैवानियत भरी जो घटना घटी शायद उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। बेटी के साथ गैंगरेप की घटना ने परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया। बेटी के मौत से बिखर चुके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में जरुरत कभी ना भरने वाले जख्म पर मरहम लगाने की, लेकिन यूपी पुलिस ने ऐसा बर्ताव कर दिया जो अपार पीड़ा झेल रहे घरवालों के जख्मों पर नमक लग गया। परिवार बेटी का रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने अपनी मर्जी से हैवानियत की शिकार लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया। घरवाले गुहार लगाते रहे कि 15 मिनट के लिए बेटी के आखिरी दर्शन कर लेने दिए जाएं, लेकिन पुलिस ने जबरन देर रात दो बजे पीड़िता का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया।  मंगलवार को पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस शव लेकर हाथरस पहुंची (जहां पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी) रात के करीब 12 बजकर 45 मिनट हो रहे थे। ग्रामीणों सड़को पर पहले से जमा थे। जैसे ही एंबुलेंस पहुंची लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए ग्रामीण रास्ते में लेट गए। हर कोई पुलिस से सवाल करने लगा। पीड़िता के...

 ढाई साल बाद पकड़ में आया नाबालिग का बलात्कारी 

Image
डिजिटल डेस्क ,सीधी। पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा एसडीओपी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक राजेश पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार कर ढाई साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि फरवरी 2018 में पीडि़ता किशोरी अपने गांव में ही कर्ज के पैसे वापस लेने गई थी। जहां से वापस लौटते समय आरोपी द्वारा सुनसान पाकर पीडि़ता के साथ बलात्कार किया गया एवं धमकी दी गई कि यदि किसी को बताया तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। उसके बाद से जब भी आरोपी को मौका मिलता था पीडि़ता के साथ जबरदस्ती गलत काम करता था जिससे पीडि़ता गर्भवती हो गई। गर्भवती हो जाने के बाद जब यह बात पीडि़ता के घरवालों को मालूम चला तो उन्होंने थाने आकर रिपोर्ट किया। जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की पता तलाश की जाने लगी किंतु आरोपी फरार होने के कारण गिरफ्तार नहीं हो पाया। आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी को घेराबंदी कर ...

आईपीएल की हर गेंद पर लग रहा था दाँव - श्यामला हिल्स एमआईजी-4 के कमरे में बैठे थे सटोरिए

Image
डिजिहटल डेस्क जबलपुर । आईपीएल 20-20 क्रिकेट सीरीज में मुंबई  इंडियंस व रॉयल चैलेंजर्स के बीच सोमवार को खेले गये मुकाबले में लाखों की हार-जीत किए जाने की सूचना पर गढ़ा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने श्यामला हिल्स कॉलोनी एमआईजी-4 में छापा मारकर वहाँ हार-जीत पर दाँव लगवा रहे दो सटोरियों को पकड़ा और उनके पास से 14 मोबाइल, लैपटॉप व 28 सौ रुपये नकदी जब्त कर मामला दर्ज किया है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में सीएसपी रोहित काशवानी ने दी। इस संबंध में बताया गया कि क्रिकेट पर सट्टा लगाने वालों की धरपकड़ करने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल, सीएसपी श्री काशवानी व टीआई गढ़ा राकेश तिवारी के नेतृत्व में थाने व क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि श्यामला हिल्स एमआईजी-4 में 2 व्यक्ति कमरे में लगे टीवी पर आईपीएल क्रिकेट मैच, रन एवं खिलाडिय़ों के आउट होने तथा चौके एवं छक्कों पर दाँव लगाकर सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस ने छापा मारा तो कमरे में अभिनव सोनी एवं प्रिंस उर्फ मयंक जैन हनुमानताल सट्टा काटते हुए मिले। कार्रवाई के दौरान एक पेटी जिसमें 6 मोबाइल लगे हुए थ...

Covid 19 : 4000 कैदियों को मिली इमरजेंसी पैरोल को बढ़ाए जाने की उठी मांग

Image
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3jjXX7n

आमिर हत्याकांड में खुलासा - बच्चे के चारों हत्यारे गिरफ्तार, जमीन के विवाद में ले ली बच्चे की जान

Image
परिजनों ने बबलू का कट्टा लहराने का वीडियो बनाया था, जेल से बाहर आने पर कर दी हत्या डिजिटल डेस्क  टीकमगढ़/दिगौड़ा । वीरऊ गांव में दस साल के मासूम आमिर की बीती रात हुई हत्या के मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आमिर के पिता ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया कि जमीनी विवाद में करीब 3-4 माह पहले हुए झगड़े में बसीर उर्फ बबलू ने कट्टा लहराकर धमकी दी थी। आमिर के परिजनों ने घटना का वीडियो बनाकर दिगौड़ा पुलिस को देकर शिकायत कर दी। आम्र्स एक्ट में बसीर को 15 दिन जेल में रहना पड़ा। जेल से छूटने के बाद आए दिन वह आमिर के परिजनों से गाली-गलौज करता था। सोमवार की रात उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर आमिर की हत्या कर डाली। आरोपियों ने मासूम में बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया। रस्सी से हाथ-पैर बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा, जीभ में आलपिन छेदे और कपड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी। आमिर चार बहनों का इकलौता भाई था। पिता ने चार आरोपियों की नामजद रिपोर्ट की है। जिस पर दिगौड़ा थाना पुलिस ने धारा 320, 34 के तहत केस दर्ज कर चारों को गिरफ्तार किया है। दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में सोमवार की रात स...

 ढाई साल बाद पकड़ में आया नाबालिग का बलात्कारी 

Image
डिजिटल डेस्क ,सीधी। पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा एसडीओपी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक राजेश पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार कर ढाई साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि फरवरी 2018 में पीडि़ता किशोरी अपने गांव में ही कर्ज के पैसे वापस लेने गई थी। जहां से वापस लौटते समय आरोपी द्वारा सुनसान पाकर पीडि़ता के साथ बलात्कार किया गया एवं धमकी दी गई कि यदि किसी को बताया तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। उसके बाद से जब भी आरोपी को मौका मिलता था पीडि़ता के साथ जबरदस्ती गलत काम करता था जिससे पीडि़ता गर्भवती हो गई। गर्भवती हो जाने के बाद जब यह बात पीडि़ता के घरवालों को मालूम चला तो उन्होंने थाने आकर रिपोर्ट किया। जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की पता तलाश की जाने लगी किंतु आरोपी फरार होने के कारण गिरफ्तार नहीं हो पाया। आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी को घेराबंदी कर ...

आईपीएल की हर गेंद पर लग रहा था दाँव - श्यामला हिल्स एमआईजी-4 के कमरे में बैठे थे सटोरिए

Image
डिजिहटल डेस्क जबलपुर । आईपीएल 20-20 क्रिकेट सीरीज में मुंबई  इंडियंस व रॉयल चैलेंजर्स के बीच सोमवार को खेले गये मुकाबले में लाखों की हार-जीत किए जाने की सूचना पर गढ़ा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने श्यामला हिल्स कॉलोनी एमआईजी-4 में छापा मारकर वहाँ हार-जीत पर दाँव लगवा रहे दो सटोरियों को पकड़ा और उनके पास से 14 मोबाइल, लैपटॉप व 28 सौ रुपये नकदी जब्त कर मामला दर्ज किया है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में सीएसपी रोहित काशवानी ने दी। इस संबंध में बताया गया कि क्रिकेट पर सट्टा लगाने वालों की धरपकड़ करने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल, सीएसपी श्री काशवानी व टीआई गढ़ा राकेश तिवारी के नेतृत्व में थाने व क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि श्यामला हिल्स एमआईजी-4 में 2 व्यक्ति कमरे में लगे टीवी पर आईपीएल क्रिकेट मैच, रन एवं खिलाडिय़ों के आउट होने तथा चौके एवं छक्कों पर दाँव लगाकर सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस ने छापा मारा तो कमरे में अभिनव सोनी एवं प्रिंस उर्फ मयंक जैन हनुमानताल सट्टा काटते हुए मिले। कार्रवाई के दौरान एक पेटी जिसमें 6 मोबाइल लगे हुए थ...

रेत के अवैध उत्खनन पर 8 करोड़ 40 लाख  का अर्थदंड -गाडरवारा के ग्राम मुआर में पाया गया था अवैध उत्खनन

Image
डिजिहटल डेस्क नरसिंहपुर । गाडरवारा के ग्राम मुआर में हुए रेत के अवैध उत्खनन के मामले में कलेक्टर न्यायालय ने होशंगाबाद के माल्हनवाड़ा निवासी सौरभ राय पर 8 करोड़ 40 लाख रुपए से अधिक का अर्थदंड लगाया है। मामला जनवरी 2020 का है। खनिज निरीक्षक नरसिंहपुर के प्रतिवेदन के अनुसार संयुक्त दल के निरीक्षण में 27 जनवरी 2020 को तहसील गाडरवारा के ग्राम मुंआर में खसरा नम्बर 159/3, 160, 161/1, 162/2 एवं 203/1 पर रेत का अवैध उत्खनन पाया गया था। मामले में  सौरभ पिता मुन्नालाल राय निवासी माल्हनवाड़ा तहसील बनखेड़ी जिला होशंगाबाद के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था।  करीब साढ़े तेरह हजार घनमीटर रेत निकाली थी जांच दल ने निरीक्षण व जांच पश्चात 13444.10 घनमीटर रेत का अवैध उत्खनन होना पाया था। विभाग द्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण पेश किया गया। प्रकरण में 13444.10 घनमीटर की रायल्टी का 50 गुना अर्थदंड मध्यप्रदेश रेत खनन, परिवहन, भंडारण एवं व्यापार नियम 2019 के तहत अधिरोपित किया जाना पस्तावित किया था। इस मामले में अनावेदक सौरभ राय को नोटिस भी जारी किए गए लेकिन उसकी ओर से कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न...

फरीदाबाद से मॉडल और उसके पिता को उठा ले गई Mumbai Police, भनक तक नहीं लगी हरियाणा पुलिस को

Image
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपने कारनामों के लिए चर्चित मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) एक बार फिर चर्चा में है। इस बार सुशांत सिंह केस को गलत दिशा देने वाली मुंबई पुलिस महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे की नकल करने के आरोप में एक मॉडल और उसके पिता को गिरफ्तार करने के मामले में सुर्खियों में है। मॉडल साहिल चौधरी पर आरोप है कि उसने जस्टिस फॉर ह्यूमैनिटी नामक फेसबुक पेज पर अभिनेता सुशांत राजपूत की हत्‍या करने संबंधी बातों का वीडियो पोस्‍ट किया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने यू-ट्यूबर और मॉडल साहिल चौधरी और उनके पिता महेंद्र चौधरी को कथित तौर पर उनके फरीदाबाद सेक्टर-19 स्थित निवास से पकड़ कर ले गई। मुंबई पुलिस ने एक वीडियो पोस्ट को लेकर साहिल चौधरी और उनके पिता के खिलाफ दर्ज मामले में ये कार्रवाई की है। Rahul Gandhi : यूपी सरकार ने रेप पीड़िता के परिवार से अंतिम संस्कार का हक छीना, ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है इस मामले में फरीदाबाद पुलिस ने बताया है कि इस केस के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने किसी से कोई संपर्क नहीं किया है। न ही उनके पास इसकी कोई जानकारी है। साहि...

दिल्ली में बेखौफ अपराधी, AAP MLA Raghav Chadha की कार का शीशा तोड़ लैपटॉप किया चोरी

Image
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इस ताजा उदाहरण देखने को मिला है। राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Aap MLA Raghav Chadha ) की कार का शीशा तोड़कर बाइक सवार बदमाश उनका लैपटॉप और कुछ दस्तावेज चोरी कर ले गए। एमएलए चड्ढा के नारायणा विहार स्थित घर के सामने ये वारदात हुई है। कार उनके घर के सामने खड़ी थी। बाइक सवार लोगों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया। कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच जारी हुई कोविड19 की नई गाइडलाइन, जानें अब क्या होगा बदलाव दिल्ली में अपराधी बैखोफ होकर जुर्म को अंजाम दे रहे हैं। आम जनता तो दूर अब आम आमदी पार्टी के नेता भी सुरक्षित नहीं है। आप विधायक राघव चड्ढा के साथ हुई घटना को तो इसी तरफ इशारा कर रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोमवार को दो बाइक सवारों ने आप विधायक राघव चड्ढा नारायण विहार स्थित आवास के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ी के ग्लास तोड़ दिए। उसके बाद उन लुटेरों ने उसके अंदर रखे लैटपॉप को लेकर फरार हो गए। अब चीन के दूसरे वायरस का मंडराया खतरा, आईसीएमआर ने सरकार को किया अलर्ट, जानें इसके लक्षण फिल...

दिल्ली में ट्रैक्टर जलाने के मामले में 4 और गिरफ्तार

Image
नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में संसद द्वारा पारित किए गए कृषि कानून के विरोध में इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर जलाने की घटना के मामले में पंजाब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों सहित चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है, वे हरीश पंवार और अब्राहम रॉय मणि (दोनों अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव) और एआईवाईसी के सचिव व पंजाब युवा कांग्रेस के प्रभारी बंटी (ऋषिकेश) शेल्के हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले छह लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत गैर-जमानती धारा भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 188, महामारी रोग अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, कृषि विधेयकों के विरोध में कथित रूप से पंजाब युवा कांग्रेस के लगभग 15-20 अज्ञात व्यक्ति सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी मे...

SSR Case: मुंबई फॉरेंसिक लैब की बड़ी लापरवाही, सुशांत के विसरा का नहीं हुआ था ड्रग्स टेस्ट

Image
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को करीब 3 महीने से अधिक समय गुजर चुका है। लेकिन उनकी मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। हालांकि इस केस में मुंबई पुलिस से लेकर राजनीतिक दलों तक कई सारे लोगों पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। वहीं अब मुंबई फॉरेंसिक लैब की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के विसरा का ड्रग्स टेस्ट नहीं किया गया। यानी कि मुम्बई फोरेंसिक लैब ने पता ही नहीं किया था कि सुशांत को ड्रग्स दिया गया था या नहीं। अब सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि मुम्बई FSL ने ऐसा क्यों किया। बता दें कि मुंबई की फोरेंसिक लैब ने हाई प्रेशर थीन लेयर क्रोमैटोग्राफी टेस्ट नहीं किया था और सिर्फ सुशांत की रूटीन विसरा जांच की थी।  बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया और शोविक की जमानत याचिका पर 7 घंटे सुनवाई की सवालों के घेरे में चिकित्सक यही नहीं सवालों के घेरे में अब एम्स के डॉक्टर्स भी हैं। मालूम हो कि एम्स की ओर से सुशांत मामले की जांच करने के बाद सीबीआई को रिपोर्ट सौंपी गई थी। एम्स की टीम ने जो रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी उसके अ...

हाथरस गैंगरेप: परिजनों का विरोध, निशाने पर योगी सरकार, देर रात 2 बजे पुलिस ने जबरन कराया पीड़िता का अंतिम संस्कार

Image
डिजिटल डेस्क, हाथरस।  हाथरस की दलित बेटी के साथ हैवानियत भरी जो घटना घटी शायद उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। बेटी के साथ गैंगरेप की घटना ने परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया। बेटी के मौत से बिखर चुके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में जरुरत कभी ना भरने वाले जख्म पर मरहम लगाने की, लेकिन यूपी पुलिस ने ऐसा बर्ताव कर दिया जो अपार पीड़ा झेल रहे घरवालों के जख्मों पर नमक लग गया। परिवार बेटी का रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने अपनी मर्जी से हैवानियत की शिकार लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया। घरवाले गुहार लगाते रहे कि 15 मिनट के लिए बेटी के आखिरी दर्शन कर लेने दिए जाएं, लेकिन पुलिस ने जबरन देर रात दो बजे पीड़िता का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया।  मंगलवार को पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस शव लेकर हाथरस पहुंची (जहां पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी) रात के करीब 12 बजकर 45 मिनट हो रहे थे। ग्रामीणों सड़को पर पहले से जमा थे। जैसे ही एंबुलेंस पहुंची लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए ग्रामीण रास्ते में लेट गए। हर कोई पुलिस से सवाल करने लगा। पीड़िता के...

CrimeStory: फेसबुक का अंतहीन अंधेरा

देश के लिए रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले विकास को इस बात का पता तक नहीं था कि वह एक विदेशी युवती के चक्कर में फंस कर हनीट्रैप का शिकार हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले तमाम भारतीयों की तरह विकास भी खाली समय में फेसबुक पर एक्टिव हो जाता था. एक दिन फेसबुक पर उसे एक पाकिस्तानी युवती सना और एक कश्मीरी युवती की फ्रैंड रिक्वेस्ट मिली. अधिकांश युवक लड़कियों से दोस्ती करना पसंद करते हैं. विकास को भी लड़कियों से दोस्ती करना अच्छा लगता था, इसलिए उस ने दोनों की फ्रैंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. उन युवतियों के विकास के अलावा भारत में अन्य दोस्त भी थे. दोनों लड़कियां अपने उन दोस्तों के बारे में भी विकास से बातें किया करती थीं. धीरेधीरे उन के बीच आपस में निजी बातें होने लगीं. दोस्ती, लाइफस्टाइल और एकदूसरे की हौबीज से शुरू हुई बातचीत में कभीकभी काम के बारे में ज्यादा बात हो जाती थी. ये भी पढ़ें- Crime Story: गलती गुरतेज की विदेशी युवतियां बातचीत में इतनी माहिर थीं कि उन की हकीकत का पता ही नहीं चला. वह अकसर रात में ही बात करती थीं. ज्यादातर बातें आपसी पसंदनापसंद की होती थीं...

Hathras Gangrape: दिल्ली पुलिस का दावा, संगठनों ने परिजनों को धरने पर बैठने का बनाया दबाव

Image
नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप मामले ( Hathras Gangrape ) में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि पीड़िता के परिजन धरना पर बैठना नहीं चाहते थे। पुलिस के मुताबिक विभिन्न संगठन के समूह में एकत्र होकर आए लोगों ने इस मुद्दे को हाईजैक करने की कोशिश की। हालांकि हाथरस प्रशासन एडीएम, एसडीएम और सर्कल आफिसर से बात करने के बाद वे बाद वे उनके साथ हाथरस के लिए रवाना हो गए। दिल्ली पुलिस ने ये बयान मंगलवार देर रात दिया है। दिलली पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा है कि पीड़िता के परिजन धरने पर नहीं बैठना चाहते थे, लेकिन विभन्न संगठनों ने उन्हें बैठने के लिए दबाव बनाया। अब मंडराया चीन के दूसरे वायरस का खतरा, आईसीएमआर ने कैट क्यू वायरस को लेकर सरकार को किया अलर्ट हाथरस गैंगरेप मामले में दिल्ली पुलिस ने देर रात बड़ा दावा किया है। दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा है कि पीड़िता के परिजनों को विभिन्न संगठनों ने धरने पर बैठने के लिए दबाव बनाया। हालांकि ये मामला यूपी प्रशासन से संबंधित है, ऐसे में प्रदर्शनकारी यूपी प्रशासन से चाहते थे कि मामले में न्याय हो और आरोपियों को सख्त सजा मिले। हाथरस...

Babri Masjid: आडवाणी-जोशी-भारती समेत 32 आरोपियों पर विशेष सीबीआई कोर्ट का फैसला आज

Image
नई दिल्ली। अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले ( babari Masjid Case )में आज यानी बुधवार को फैसले का दिन है। स्पेशल सीबीआई कोर्ट इस मामले में आज फैसला सुनाएगी। दशकों पुराने इस हाई प्रोफाइल केस में देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और सांसद उमा भारती समेत 32 अभियुक्त शामिल हैं। आडवाणी-जोशी समेत बाबरी मामले पर फैसला कल, लेकिन 10 साल पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट का यह था आदेश लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत के जज सुरेंद्र कुमार यादव ने इस माह 16 सितंबर को अयोध्या आपराधिक साजिश मामले में 30 सितंबर को फैसला सुनाए जाने की तारीख की घोषणा की थी। सितंबर की शुरुआत में विशेष सीबीआई कोर्ट ने मामले से जुड़े सभी 32 आरोपियों के बयान दर्ज कर सुनवाई पूरी कर ली थी। इस मामले में भाजपा नेताओं समेत 25 आरोपियों की ओर से केस लड़ने वाले वकील केके मिश्रा ने अदालत द्वारा फैसला सुनाने की निर्धारित तारीख की पुष्टि की थी। मिश्रा लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती समेत इस केस के कुल 32 आर...

उधारी के विवाद पर की थी ऑटो चालक की हत्या- दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया 

Image
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र में राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास शनिवार की सुबह ऑटो चालक अरविंद झारिया  की लाश बरामद की गयी थी। मृतक की हत्या कर लाश को गड्ढे में फेंका जाना उजागर होने पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्परता से जाँच करते हुए दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक ने 4 हजार रुपये उधार माँगे थे और शराब पार्टी के बाद पैसों की माँग को लेकर विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी। इस संबंध में बताया गया कि राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास एक खेत के पास बने गड्ढे में झाडिय़ों के बीच एक युवक का शव बरामद किया गया था। मृतक की पहचान अरविंद झारिया निवासी सूपाताल आजाद नगर के रूप में की गयी थी। मृतक के गले, सिर व कान के पास किसी धारदार हथियार के निशान होने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले की जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक 23 सितम्बर की सुबह घर से निकला था और अंतिम बार वह तिलवारा बड...

एलटी लाइन से सीधे तार जोड़कर डेयरी में हो रहा था बिजली का अंधाधुंध उपयोग

Image
बिजली विजिलेंस की कार्रवाई, मौके से जब्त तार भी डेयरी कर्मचारियों ने छीना, शासकीय कार्य में बाधा का भी प्रकरण बनाया डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलहरी स्थित वाहिद डेयरी में सोमवार को बिजली विजिलेंस की टीम ने छापे की कार्रवाई कर एलटी लाइन से डायरेक्ट तार जोड़कर बिजली का उपयोग किए जाने का खुलासा किया है। इस दौरान विजिलेंस टीम ने विद्युुत लाइन से खींचकर डेयरी तक लाई केबल जब्त की, लेकिन डेयरी कर्मचारियों ने उक्त केबल टीम से छीन लिया जिसके चलते उनके विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने का भी मामला कायम किया गया है। स्वीकृत से अधिक भार और तीन फेस डायरेक्ट मेनस्विच से जोड़कर बिजली उपयोग किए जाने पर 13 लाख 46 हजार रुपए की बिलिंग करते हुए कनेक्शनधारी अब्दुल वाहिद के विरुद्ध पंचनामा बनाया गया है।  डेयरी के पीछे से जोड़ा गया था तार -  इस संबंध में कार्यपालन अभियंता पीके पांडे ने बताया कि सीजीएम विजिलेंस के निर्देश पर सोमवार को विजिलेंस टीम ने तिलहरी स्थित अब्दुल वाहिद डेयरी सर्विस क्रमांक 1863008119 के बिजली उपयोग की जाँच की। इस सर्विस क्रमांक में स्वीकृत भार 54 एचपी है। निरीक्षण के दौरान डे...

 तीन हजार का इनामी कियोस्क संचालक गिरफ्तार

Image
डिजिटल डेस्क चुरहट। ती न हजार का इनामी फ्रॉड कियोस्क संचालक चुरहट पुलिस के गिरफ्त में आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेश कुमार पटेल पिता शिव मूरत पटेल उम्र 24 साल ग्राम टकटया को जो कियोक्स संचालक की आड़ में लोगों के पैसे को ठग रहा था। उसे चुरहट थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा के मार्गदर्शन में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके ऊपर अपराध क्रमांक 70/2020 धारा 420 ताजेरात हिन्द एवं अपराध क्रमांक 607/2020 धारा 294, 323, 506, 34 तथा इस्तगासा क्रमांक 37/2020 धारा 151, 107, 116 (3) सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। बता दें कि सबसे पहले राजकुमार साहू निवासी बड़ोखर इसकी रिपोर्ट फरवरी 2019 में की गई थी। जिसमें उसके 24000 का गबन नेटवर्क स्लो का बहाना बताकर किया गया था। इसके बाद सुरेश यादव नकबेल के 60 हजार, लालमणि रावत के 15 हजार चुरहट, सुखबनती साहू के 3 हजार कैलाश विश्वकर्मा के 53 हजार एवं जिया लाल यादव के 12 हजार के हेरफेर करने के मामले को लेकर आवेदन थाना चुरहट में प्रस्तुत किए गए थे। कियोस्क बैंक के माध्यम से इस व्यक्ति के द्वारा आम जनता का पैसा सर्वर स्लो एवं नेटवर्क ...

हाथरस गैंगरेप केस: पीड़िता के भाई ने कहा- जमीन पर लेटी रही दीदी, पुलिस ने नहीं मंगाई एंबुलेंस, बोले- ये बहाने बनाकर लेटी हुई है

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद पिता और भाई सफदरजंग अस्पताल में धरने पर बैठ गए थे। पुलिस ने उन्हें यहां से हटा दिया है। परिजन सफदरजंग हॉस्पिटल पर भी आरोप लगा रहे हैं। पीड़िता के भाई ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के भाई ने कहा कि पोस्टमॉर्टम हो चुका है, लेकिन शव हमें नहीं सौंपा है। हमें कोई रिपोर्ट भी नहीं दी गई है। पीड़िता के भाई ने राज्य की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दीदी के लिए एंबुलेंस भी नहीं मंगाई थी। बहन जमीन पर लेटी हुई थी। पुलिसवालों ने कह दिया था कि इन्हें यहां से ले जाओ। ये बहाने बनाकर लेटी हुई है। वहीं, भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार रात को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर का प्लग निकाल दिया था, क्योंकि सरकार चाहती थी कि पीड़िता की मौत हो जाए, क्योंकि वो एक दलित समुदाय की थी। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता के साथ यहां पर कोई भी पुलिसवाला नहीं था। बता दें कि चंद्रशेखर आजाद आज पीड़िता के परिजनों स...

बांबे हाइकोर्ट ने रिया चक्रवती और शोविक की जामनत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

Image
मुंबई | बांबे हाईकोर्ट के न्यायाधीश एस. वी कोटवाल ने ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है। मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने केस दर्ज किया था। अदालत में अतिरिक्त सॉलिस्टिर जनरल अनिल सिंह और रिया व शोविक के वकील सतीश मानशिंदे, सह आरोपी अब्देल बासित परिहार के वकील तारिक सैयद, सैमुअल मिरांडा के वकील सुबोध देसाई, दीपेश सावंत के वकील राजेंद्र राठौड़ ने जिरह की और इन लोगों की सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया। जमानत याचिका का विरोध करते हुए, एनसीबी ने कहा कि रिया व शोविक हाई सोसायटी के लोगों व ड्रग पैडलर्स से संबंधित ड्रग सिंडिकेट की सक्रिय सदस्य हैं। इसके अलावा दोनों ड्रग्स खरीदने और इसके वित्तपोषण में संलिप्त हैं, जिसका खुलासा एनसीबी को दिए उनके बयानों से होता है। हालांकि मानशिंदे ने कड़ाई से एनसीबी के बयान को इनकार कर दिया। from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mYuQJ4