'वह थोड़ा अजीब लगा...' अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र को शख्स ने घोंपा चाकू
America Crime News: आरोपी की पहचान जॉर्डन एंड्रेड के रुप में हुई है. द टाइम्स ऑफ नॉर्थवेस्ट इंडियाना की एक रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रेड ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी रक्षा के लिए वरुण को मौत के घाट उतारा. जब पुलिस ने उससे पूछा कि उसने वरुण को कहां चाकू मारा, तो एंड्रेड ने कहा, “मैंने अभी-अभी यह किया है. मैं यह कहना भी नहीं चाहता. लेकिन मैंने उसके दिमाग में मारा था." बता दें कि चोट की गंभीरता के कारण वरुण को फोर्ट वेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/xsLDbw9